घाटशिला: सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मचारियों के आग्रह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिकित्सा कर्मियों एवं संचालक के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. वहीं कई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली.
सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम के कर्मचारी तथा चिकित्सक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के व्यवहार के कायल हो गए. मुख्यमंत्री के जाने के बाद कर्मचारियों ने अपने अपने मित्र तथा क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए थकते नजर नहीं आए. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री गंभीर रूप से बीमार पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का कुशल क्षेम लेने घाटशिला स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नर्सिंगहोम से निकलकर सीधे अपने वाहन में सवार होकर मऊभंडार स्थित एचसीएल कंपनी के निदेशक बंगला के लिए रवाना हो गए.