बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने बीते 7 अगस्त को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनदहाड़े हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार मास्टरमाइंड सहित चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 11 लाख 10 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही लूट कांड को अंजाम देने में पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल और हेलमेट भी बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम राकेश कुमार, प्रमोद, सुधीर उर्फ घंटी और मोनू कुमार बताया जा रहा है. सभी उजियारपुर थाना अंतर्गत कोरबड्डा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया गया कि अपराधी लूट से पहले यूट्यूब पर लूट से संबंधित वीडियो देखकर उसी के अनुसार प्लान तैयार करते थे, और फिर घटना को अंजाम देते थे. लूटकांड की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में डीआईयू की टीम के सहयोग से घटना के उद्भेदन की दिशा में लगातार तफ्तीश जारी थी. पुलिस ने लूट से संबंधित घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अपराधियों का हुलिया प्राप्त कर पहचान किया. जानकारी के अनुसार लूटकांड में शामिल अपराधी एनएच 28 पर किसी घटना के लिए निकले हुए थे. पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई जिसके तत्काल बाद रात्रि में ही बड़ी टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में उनके पास से दो लोडेड पिस्टल तथा एक अन्य लोहे का हथियार तथा रुपए बरामद हुए.


Exploring world