चक्रवातीय तूफान यास का असर जमशेदपुर में दिखने लगा है. जहां बुधवार सुबह से ही हो रहे रूक रुककर बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चला है. वैसे यास का व्यापक असर होना अभी बाकी है. जिला प्रशासन औए एनडीआरएफ लगातार तटीय इलाकों के हालात की समीक्षा में जुटी हुई है.
उधर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर क्षेत्र के लोगों का हाल जाना. वैसे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को प्रभावित क्षेत्र के निकटवर्ती सामुदायिक भवनों में बिजली- पानी और भोजन का प्रबंध करने का निर्देश देते हुए तटीय इलाकों के लोगों से वहां शरण लेने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि एक रात का सवाल है. लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. ताकि जानमाल का नुकसान नहीं हो. सामुदायिक भवनों में जरूरत के सभी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे से चक्रवातीय तूफान यास का व्यापक असर देखने को मिलेगा.