पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा के बालजोड़ी पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड कृषि चौपाल का आयोजन किया गया
. मौके कृषि कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनुवा बीडीओ नंदजी राम ने किया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र जगन्नाथपुर के कृषि वैज्ञानिक सनत सवैया ने धान व सब्जी खेती को लेकर कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि किसान आधुनिक पद्धति से कम पानी में भी हाईब्रीड धान की खेती कर अधिक पैदावार पा सकते हैं. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अल्फ्रेड मिंज ने पशुपालन व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्थ भंजन प्रधान ने खेती को लेकर जानकारियां दी. कार्यक्रम में धान व ओल खेती में बेहतर करने वाले किसान निश्चिंतपुर गांव की किसान रीता सुरीन को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार व हल्दी खेती को लेकर जोड़ापोखर गांव की किसान पोमा हांसदा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, किसान मित्र नरेंद्र मुंडा व खिरोवाला नायक को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रखंड के छ: किसानों को कोनोवेटर प्रदान किया गया. मौके पर बीटीएम कुमुदरानी तियु, सागर महतो समेत काफी संख्या में किसान व किसान मित्र उपस्थित थे.