सोनुआ: वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करें. यह निर्देश बीडीओ नंदजी राम ने दिया है. कोरोना वैक्सीनेशन समीक्षा को लेकर बीडीओ नंदजी राम ने बुधवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के राशन डीलर के अलावा पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक किया. बैठक में सीएचसी सोनुवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव माझी भी उपस्थित थे. बैठक में पंचायतवार वैक्सीनेशन की समीक्षा की गई. इस दौरान बीडीओ ने सभी राशन डीलर को अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन से छूटे हुए ग्रामीणों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करते हुए पंचायतों में लगने वाली वैक्सीनेशन कैंप में उनकी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर मजदूरों का श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए भी निर्देश बीडीओ ने दिया. मौके पर बीएओ अर्थभंजन प्रधान समेत कई राशन डीलर व प्रज्ञा केन्द्र के संचालक उपस्थित थे.
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा, सभी गांव में पांच-पांच योजनाएं संचालित करने का दिया निर्देश
एक अन्य बैठक में बीडीओ नंदजी राम ने सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक करते हुए पंचायतों के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बैठक में पंचायतवार मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने योजनाओं में तेजी लाने निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि राज्य में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. कभी भी पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू किया जा सकता है. आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी गांव में कम से कम पांच-पांच मनरेगा योजना शुरु करने का निर्देश दिया. बीपीओ सीताराम प्रधान, मुरलीधर प्रधान, भीमसेन सोलंकी आदि उपस्थित थे.