चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबूडेरा के आसपास जंगली और पहाड़ी इलाके से पुलिस ने पांच- पांच किलो के चार आईईडी बम बरामद किया है. यह आईईडी बम सुरक्षाबलों को निकसान पहुंचे के इरादे से नक्सलियों ने प्लांट किया था.


विज्ञापन
बरामद बमों को बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं, जंगल में बने 16 भूमिगत बंकरों को तहस- नहस कर दिया गया. इन बंकरों में करीब 40 से 50 लोगों के ठहरने का इंतजाम था.

विज्ञापन