चाईबासा: भले तीन दिन पूर्व नक्सलियों ने कायराना हरकत कर झारखंड जगुआर के एक जवान को आईईडी ब्लास्ट कर मौत के घाट उतारा है मगर सुरक्षा बलों और पुलिस के हौसले कम नहीं हुए हैं. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.


मालूम हो कि बीते 4 मार्च को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. इसी कड़ी में 13 एवं 14 अप्रैल को जराइकेला थाना अंतर्गत वनग्राम बाबूडेरा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता के सहयोग से विनष्ट कर दिया गया है. साथ ही 11 नक्सली बंकर एवं छह मोर्चा को भी सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त किया है. दावा किया जा रहा है कि उक्त बंकर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाजपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा एवं उनकी टीम के ठहरने की व्यवस्था थी.
इसी तरह मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम बकराबेरा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. जहां सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए दो आईईडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ता के सहयोग से विनष्ट कर दिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 किलो का एक आईईडी, 10 किलो का दो आईईडी, पांच किलो का दो- दो आईईडी, चार- चार किलो का दो आईईडी, प्रिंटर, दो बैटरी, कारतूस, एक लेथ मशीन, 18 पाइप, 15 मीटर तार सहित अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं.
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली संगठन भाजपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा ऊर्फ अपटन जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान के सारंडा क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसको लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 एवं 209 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26, 60, 134 174, 193 एवं 197 बटालियन की टीम संयुक्त अभियान चला रही है.
