चाईबासा/ Ashish Kumar Verma ओलंपियन मनोहर टोपनो समेत खेल विभाग के प्रशिक्षकों को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को गोपनीय कार्यालय चाईबासा में सम्मानित किया.
पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा नव स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स सेंटर चयन कमिटी के अध्यक्ष ओलंपियन मनोहर टोपनो, समन्वयक झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची समेत कमिटी के सदस्यों योगेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, साहेबगंज, प्रभात रंजन तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, हजारीबाग, नीरज राय आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक बोकारो को चाईबासा समेत पड़ोसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य स्तर पर चयन करने तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुकाम तक पहुंचाने के लिए लगातार किए जा रहे सराहनीय प्रयास के लिए खेल विभाग चयन समिति के सदस्यों को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गोपनीय कार्यालय चाईबासा में बुके एव सोल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह आवासीय प्रशिक्षक चाईबासा समेत अन्य उपस्थित रहे.