MANOHARPUR मिट्टी का आखाड़ा बनाकर कुश्ती का अभ्यास करने वाला मनोहरपुर के लाल ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपना कमाल दिखाया है.
मनोहरपुर के मो.सैफ़ ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक जीतकर मनोहरपुर का ही नही अपने प्रदेश झारखंड का भी मान बढ़ाया है. दिल्ली स्तिथ इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियन 2021 में दिल्ली के पहलवान से हारकर कांस्य पदक में जीत दर्ज किया. यह कुश्ती प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ था. इस कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड समेत देश के सभी राज्य के कुश्ती पहलवानों ने भाग लिया था. मनोहरपुर के कुश्ती पहलवान मो.सैफ ने बताया कि वह पश्चिमी सिंहभूम से 71 किलोग्राम के वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उनका पहला मुकाबला हरियाणा, दूसरा पंजाब और तीसरा दिल्ली के पहलवानों के साथ हुआ. मो सैफ ने कहा पश्चिमी सिंहभूम में कुश्ती को लेकर प्रशासन की ओर से कोई भी सहयोग नहीं मिलता है. हमलोग अपने स्तर से मिट्टी का आखाड़ा बनाकर अभ्यास करते हैं. अगर मेट मिल जाता तो हमलोग कुश्ती में ओलंपिक में भी जौहर दिखा सकते है.