चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है. पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक आईईडी ब्लास्ट कर नक्सली सुरक्षबलों को खुली चुनौती दे रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों के इस हमले में करीब एक दर्जन जवान और स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं. जिससे न केवल खुफिया तंत्र बल्कि पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. पिछले दिनों डीआईजी अजय लिंडा ने दावा किया था कि कोल्हान में नक्सलियों से अंतिम लड़ाई चल रही है. उनकी ताकत कम हुई है, मगर एक के बाद एक आईईडी ब्लास्ट कर नक्सली अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
ताजा घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र का है. जहां नक्सलियों ने गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत भवन को आईईडी विस्फोटक कर उड़ा दिया है. इससे पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद शुक्रवार सुबह कुईड़ा कैंप के सीआरपीएफ के साथ गोइलकेरा व सोनुवा थाना के काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके है.
बता दें कि यह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले कई दिनों से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए सुरक्षा बल सर्चिंग अभियान चला रही है. कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हो चुकी है. नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर कई जवानों को घायल भी कर दिया था. इसके बावजूद सुरक्षा बल पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur