सोनुआ/ Jayant Pramanik चक्रधरपुर कुड़मी केंद्रीय समाज समिति द्वारा ईचागढ़ के पीलीद गांव में आयोजित अधिकार महारैली में पo सिंहभूम जिला के आदिवासी कुड़मी समाज के जिला महासचिव दिनेश महतो सचिव शशिभूषण महतो, अध्यक्ष मदन महतो एवं उड़ीसा राज्य के समाज सेवी ध्रुव महतो एवं मनसा महतो शामिल हुए.
इस अधिकार महारैली में बंगाल उड़ीसा, झारखंड एवं असम राज्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि अलग राज्य के बाद सबसे अधिक हानि कुड़मियो को हुई है. नियम कानून के नाम पर सारा अधिकार छीना जा रहा है. अब हमे एक जुट होकर मुकाबला करना होगा. यही समय की मांग है. कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग हरेक वक्ताओं ने अपने संबोधन में कही.
साथ ही साथ रांची में एक विशाल रैली करने के भी बात कही गई.कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं सूची पर शामिल करने पर भी बल दिया गया. सांकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई. अध्यक्षता लालचंद महतो ने की. स्वागत भाषण झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज के जिला सचिव शशिभूषण महतो ने दिया.