चक्रधरपुर: बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में नामांकन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया, ताकि कॉलेज में इंटर (कला) में नामांकन से वंचित लगभग 12 सौ विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित हो सके. प्रतिनिधिमंडल ने कहा, कि इस वर्ष जेएलएन कॉलेज में इंटर (कला) में नामांकन हेतु जमा कुल 1758 आवेदन में से निर्धारित सीट 512 पर ही विद्यार्थियों का नामांकन हो सकेगा. लगभग 12 सौ विद्यार्थियों का नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जिससे वंचित विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या का आंकलन किया जा सके. साथ ही विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप कॉलेज में सीट बढ़वाई जा सके.
प्रतिनिधिमंडल काॅलेज में तत्काल सीट बढ़ाने हेतु मांगपत्र लेकर सांसद गीता कोड़ा, जिला के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख, राज्य के शिक्षा मंत्री व जैक सचिव से भी मिलेगा. सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सांसद गीता कोड़ा विशेष रूप से प्रयासरत है. हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, असंगठित कामगार प्रखंड अध्यक्ष अमित मुखी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष इमरान खान, प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हांसदा, प्रखंड सचिव सुशील सामड, शंकर गोसाई, कोपीतन गिलुवा, सनातन गिलुवा उपस्थित रहे.