चाईबासा: Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को सोनुआ प्रखंड क्षेत्र का भ्रमणकर संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके पास डीडीसी संदीप कुमार मीणा भी मौजूद रहे. इस क्रम में उपायुक्त द्वारा सोनुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में संलग्न प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं 11 पंचायतों के कर्मियों की उपस्थिति में महात्मा गांधी नरेगा और आवास योजना से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का बिंदुवार जायजा लिया गया.


इस दौरान मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन अंतर्गत कूप निर्माण, प्रति ग्राम पांच योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का पंचायतवार अवलोकन किया गया, साथ ही आवास योजना अंतर्गत अबुआ आवास योजना 2023- 24 एवं 2024- 25 अंतर्गत प्रथम किस्त भुगतान एवं द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण कार्य की स्थिति और पूर्ण आवास की स्थिति व आवास जिओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन का भी क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा- निर्देश दिया गया.
सोनुआ प्रखंड सभागार में समीक्षा के उपरांत उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रखंड के लोंजो पंचायत के ग्राम निलाईगोट में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन अंतर्गत भादो माझी के जमीन पर संचालित कूप निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 2 एकड़ में संचालित आम बागवानी योजना, झोरना माझी व सरोज माझी की जमीन पर संचालित आम बागवानी योजना के अलावा मेढ़बंदी, ट्रेंच- सह- बण्ड योजना का स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित लाभुकों से योजना के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी, उद्देश्य तथा इसके फायदे आदि की जानकारी प्राप्त कर योजना को पूर्ण रूपेण क्रियान्वित कर इसका अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया गया.
