चाईबासा/ Jayant Pramanik जिला संरक्षण कार्यालय तथा चाइल्ड फण्ड, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में होटल सनशाइन, चाईबासा में मंगलवार को जिलास्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने जेजे कानून और पोक्सो एक्ट के बारे में सभी हितधारकों को जानकारी दी.
बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनिता तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशापान करने वाले सभी बच्चों को रोका जाना है. उनका नियमित परामर्शी एवं उनके परिजनों से मिलकर आगे की करवाई किया जाना है. उन्होंने जिला में चल रहे विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
बाल कल्याण समिति के सदस्य जईदु करजी ने बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बालश्रम कानून के बारे में बताया, बाल रक्षा भारत से आई दिव्या तिग्गा ने बाल संरक्षण के व्यापक पहलुओं के बारे में सभी हितधारकों को कार्य करने के तरीकों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने हर तकनीकी प्रयास में सहायता उपलब्ध कराने एवं सहयोग करने की बात कही. पुलिस बाल कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में बाल तंत्र मित्र के रूप में कार्यरत है, जहां बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए जाने से लेकर उनके पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने का काम विभागीय स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस थाना प्रभारी जेजे एक्ट के बारे में जानकारी रखते है. चाइल्ड फण्ड के जॉन वीरेंद्र लकड़ा ने बैठक के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि पिछले जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक के मुख्य कार्य बिंदु को चैनलाइज़ करना एवं विभिन्न क्षेत्रों के आये मुद्दों के बारे में अध्ययन कर समस्याओं को दूर करना है.
इस कार्यशाला का संचालन चाइल्डफंड झारखंड के राज्य समन्वयक पॉलोमी जी ने किया, उन्होंने ने चाइल्डफंड संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी सीपी वर्किंग एनजीओ एक साथ आएं और सीपी के संबंध में सरकारी हितधारकों अधिकारियों का समर्थन करें और उन्हें मजबूत करें. उक्त बैठक में 12 प्रखंडों के पारा लीगल वॉलिंटियर्स, एकजुट संस्था के कर्मी, सी 3 के कर्मी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Edited by Muskan
Reporter for Industrial Area Adityapur