DESK पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर एक फिर से पंचायत चुनाव कराया जाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को जानकारी दी कि पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में फिर से मतदान होगा. बता दें कि शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाएं घटी.
उत्तर 24 परगना सहित कई जगहों पर घटी हिंसक घटनाएं
बता दें कि पंचायत चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद भी हिंसा लगातार जारी है. मतदान के अगले दिन रविवार को मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर सहित कई जिलों में जगह-जगह फिर सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक संघर्ष की खबरें सामने आई.
हिंसा में 20 लोगों की हुई मौत
शनिवार को बड़े पैमाने पर बमबाजी, गोलीबारी और लाठी व रॉड से मारपीट की घटनाएं देखने को मिली हैं. इसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वहीं, मतदान के बाद शनिवार रात से हिंसा में पांच और लोगों की मौत के बाद पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. मरने वाले सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बताए गए हैं.