जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बिष्टुपुर थाना इलाके के धतकीडीह में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 15 जुलाई को कांग्रेस नेता मो इक़बाल पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे कुख्यात सलमान खान को पुलिस ने दिल्ली के एक इलाके में छापामारी कर गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमार्ड पर जमशेदपुर के लिये रवाना हो गयी है.
सूत्रों का कहना है कि सलमान को ट्रेन मार्ग से शहर लाया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह शनिवार की सुबह तक शहर पहुंच जायेगा. इसके बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. घटना के दिन सलमान और उसके साथियों ने घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद खोखा को भी चुनकर वहां से फरार हो गये थे. हालाकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया था. सीसीटीवी में फायरिंग की घटना कैद हो गई थी. यह घटना तब हुई थी जब जिले के पुलिस नए कप्टान प्रभात कुमार ने योगदान दिया था. इसे लेकर पुलिस भी गंभीर हो गई थी, और सलमान के दर्जन भर साथियों को सलाखों के पीछे भेजा था. अब सलमान के हत्थे चढ़ने से बिष्टुपुर पुलिस ने भी चैन की सांस ली है.