भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 78 रनों पर ही सिमट गई.
भारत के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ओपनर रोहित शर्मा ने 19 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस बार भी नहीं चला. वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. एंडरसन ने कोहली को आउट किया तो स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के फैन्स उत्साहित हो गए. कुछ फैन्स विराट को ‘cheerio’ (गुडबाय) कहते हुए और बाय-बाय का इशारा करते देखे गए. इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप ‘बार्मी आर्मी’ के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली पवेलियन लौट रहे हैं और इंग्लिश फैन्स उन्हें गुडबाय कह रहे हैं.
देखें video
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. विराट कोहली को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए 21 महीने हो गए हैं.
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 50 पारियों में 1772 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.