गया: जिले के मानपुर प्रखंड की गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मगध प्रक्षेत्र के आईजी से मुलाकात की. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर जाप प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि आए दिन मानपुर क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस- प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रहा है. जिसका उदाहरण है कि गत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव में एक परिवार के घर श्राद्ध कर्म में भोजन बनाने आये हलवाई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं दूसरी घटना में 4 सितंबर को मानपुर के रहने वाले गौतम कुमार की पत्नी संगीता कुमारी अपने बच्चे के साथ परिवार के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी जान दे दी. जिसकी सूचना जिला के वरीय पुलिस अधिकारी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. एक पखवारा पूर्व नौरंगा में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वही बीती रात मानपुर के रेलवे ओवर ब्रिज के पास गैस टैंकर के चालक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें टैंकर का खलासी टिंकू कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हो रहा है.
उन्होंने कहा, कि ये सभी घटनाएं प्रमाणित करती है, कि मानपुर में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आज हमलोगों ने मगध प्रमंडल के आईजी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग करते है, कि मानपुर की गिरती विधि-व्यवस्था पर अंकुश लगाते हुए वैसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए जो अपराध रोकने में अक्षम है. सभी घटनाओं पर अगर पुलिस तीव्रता से जांच नहीं करती है तो आने वाले समय में जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी.
Exploring world