: बिहार के गया जिले के डीएम अभिषेक सिंह द्वारा ग्रामीणों के लिए फ्री एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह एंबुलेंस विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं के आर्थिक मदद से बोधगया की गैर सरकारी संस्था सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराया गया है. बता दें कि यह एंबुलेंस उन 10 गांव के लिए फ्री उपलब्ध रहेगा, जहां के लोग पूर्णतः वाक्सिनेट हो चुके हैं.
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया, कि सिविल सोसाइटी द्वारा महामारी में भागीदारी निभाने और समाज के प्रति भागीदारी निभाने का यह एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता आए इसके लिए इस संस्था की ओर से यह एक सकारात्मक पहल है. यह दर्शाता है कि कोरोना के प्रति जागरूकता की मुहिम में सिविल सोसाइटी भी आगे है. हम इसके लिए ट्रस्ट से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हैं.
वही सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट बोधगया के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि संस्था के द्वारा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूर्व से ही कई सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं. जिसके तहत वैक्सिंग लेने वालों को मुफ्त राशन एवं अन्य जरूरत के सामग्रियां फ्री मुहैया की जाती है. इसके अलावा पूर्ण वैक्सीनेट हो चुके गांव में मुफ्त में हैंडपंप लगवाया जा रहा है. आज संस्था के द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसके तहत पूर्णतः वैक्सीनेट हो चुके 10 गांव के लिए फ्री एंबुलेंस दिया जा रहा है. इसके अलावा इन सभी 10 गांव में चापाकल भी लगाया जा चुका है.
पूरे कोरोना काल की बात करें तो लगभग 25 हजार घरों को मुफ्त राशन एवं लगभग एक लाख लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा चुका है. इसका सकारात्मक पहल भी देखने को मिल रहा है. अब लोग स्वतः ही वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर आ रहे हैं.
Exploring world