National Desk: इस वक्त अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब मैनहैटन कोर्ट में ट्रंप पेशी के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि ट्रंप पर 2016 के चुनाव में जुटाए गए पैसों का दुरुपयोग करने के मामले में पेशी थी. ट्रम्प जैसे ही कि मैनहैटन कोर्ट पहुंचे उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद ट्रंप के समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध शुरू कर दिया है, हालांकि जानकारों का मानना है कि इस मामले में ट्रंप पर कोई कार्यवाई नहीं हो सकती है. अभी इसकी लंबी प्रक्रिया होगी जानकारियां भी मानते हैं कि इससे ट्रंप को फायदा होगा.
ये है प्रकरण
2006 में बगैर सहमति के ट्रंप पर पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए. 2011 में डेनियल्स ने एक इंटरव्यू में ट्रंप पर आरोप लगाए थे. मैगजीन पर खबर नहीं चलाने का आरोप लगाया था. 2016 में ट्रंप ने आरोप लगाने वाली महिला को राष्ट्रपति चुनाव के ठीक पहले अपने वकील के जरिए मुंह बंद रखने के लिए एक करोड़ रुपए दिए. जिसे ट्रंप ने इस पैसे को वकील का लीगल फीस बताया था. ट्रंप पर इस भुगतान को छिपाने का आरोप लगा था. अमेरिका के कानून में इस तरह की हेराफेरी अपराध है. इस मामले में ट्रंप पर कुल 30 मामले दर्ज हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur