कुंडा प्रतापगढ़/ Devendra Kumar पाइकगंज परसई नवाबगंज निवासी विष्णु कुमार सोनी पुत्र बेनी माधव सोनी ने सीओ को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके पुश्तैनी माकान का ताला तोड़कर उसके चाचा शिवकुमार सोनी व उसका पुत्र हर्ष सोनी ने कब्जा कर लिया है. शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है.
विष्णु का आरोप है कि वह परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. कुछ दिन पहले वह गांव आया था. 27 फरवरी की शाम माकान में ताला लगाकर रिश्तेदार से मिलने लालगंज रायबरेली चला गया. वापस लौटने पर देखा उसका ताला टूटा हुआ था और उसमे दूसरा ताला लटक रहा था. इस पर सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने ताला तोड़कर घर में रहने की बात कही. जब उसने बाहर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गया तो देखा कमरे व उसमें रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखा नकदी समेत सामान गायब था. इस पर पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही. पीड़ित चार दिन से थाने का चक्कर काट रही है. मंगलवार को पीड़ित ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसओ धीरेंद्र ठाकुर का कहना है बंटवारे को लेकर विवाद है. उसी में चोरी का आरोप लगाया जा रहा है.
बाईट
पीड़ित