चांडिल: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आज आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने इसे संतुलित और आम लोगों का बजट बताया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा पारित 2025- 26 आम बजट आम लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा.

आयकर स्लैब में बदलाव लाकर 12 लाख रुपये की आमदनी तक आयकर छूट से मध्यमवर्गीय परिवारों, छोटे व्यापारियों, निजी क्षेत्र के नौकरी पेशा लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की अवधि विस्तार किए जाने से इसका लाभ झारखंड प्रदेश को मिलेगा. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट जारी है, ऐसे में आशा है कि जलापूर्ति से जुड़ी जल जीवन मिशन योजना की अवधि विस्तार होने से राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के घर तक शुद्ध पेयजलापूर्ति होगी. इसके अलावा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टार्टअप, सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे, इन योजनाओं का लाभ भी झारखंड को मिलेगा. वहीं, सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खुलेंगे, महिला, एससी- एसटी उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ का फंड का व्यवस्था होने से झारखंड के विद्यार्थियों एवं महिलाओं को लाभ मिलेगा.
