आदित्यपुर: सामाजिक संस्था उद्गम का छठा रक्तदान शिविर रविवार को संपन्न हुआ. ईचागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम की पूर्व पार्षद दिवंगत राजमणि देवी, एवं पूर्व पार्षद महेंद्र सरदार की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 571 यूनिट रक्त संग्रहित हुए. शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा भले इंसान चांद और सूरज पर पहुंच चुका है, विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, लेकिन खून का विकल्प बना पाने में आज भी इंसान विफल रहा है. रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की साथ ही संस्था के प्रयासों की जमकर सराहना की.
video
वहीं इस शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की. उन्होंने भी रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए संस्था के प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि संस्था लगातार ऐसे शिविर आयोजित कर जरूरत मंद लोगों की मदद हर साल कर रही है, उन्होंने भी बताया कि विज्ञान आज भी रक्त का विकल्प तलाश पाने में विफल रहा है. ऐसे में रक्तदान ही महादान है जो इंसान के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है.
video
इससे पूर्व संस्था की ओर से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पद्मश्री छुटनी महतो, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान, सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष विजय महतो, भाजपा नेता गणेश महाली, दिवंगत पूर्व विधायक की पत्नी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी एवं पार्षदों के परिजनो संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.
सभी ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की. संस्था की संरक्षक सोनिया सिंह ने सभी अतिथियों एवं रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि किसी को भी खून की कमी के कारण मरने नहीं दिया जाएगा. संस्था के प्रयास से हर साल हजारों जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जाता है.
वहीं इस शिविर को सफल बनाने में सुबह से ही जमशेदपुर ब्लड बैंक और टीम संघर्ष लगातार बनी रही और रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करती रही. टीम संघर्ष के अरिजीत सरकार ने उद्गम के प्रयासों की सराहना की और कहा इससे रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ता है.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
इस दौरान सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आदित्यपुर नगर निगम के कई पार्षदों ने कड़ी मेहनत की. इनमें से मुख्य रूप से नील पद्मा विश्वास, बोरजो राम हांसदा, रंजन सिंह, जूली महतो, धीरेन महतो, राजरानी महतो, अभिजीत महतो, शीला पाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू, भाजपा नेता अमित सिंहदेव, जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी गंगा प्रसाद शर्मा, भाजपा नेता सतीश शर्मा, दिवंगत पार्षद राजमणि देवी की पुत्रवधू अर्चना सिंह, पुत्र सोहन सिंह, दिवंगत पार्षद महेंद्र सरदार के पुत्र, भाजपा नेता रंजन दास उर्फ टप्पू, आदित्यपुर मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.