खरसावां प्रखण्ड के अन्र्तगत उदालखाम फुटबाॅल मैदान में करमा एवं इंद्र पूजा के अवसर पर नव युवक संघ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता सम्र्पन हो गई। इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 64 टीमों ने भाग लिया। फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में नारायणपुर एफसी टीम को 1-0 से पराजित कर बाबलु ब्रदर्स की टीम बनी चैंपियन। फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता टीम खरसावां विधायक दशरथ गागराई के हाथों से पुरस्कार स्वरूप 70 हजार रूपया व ट्राफी देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता नारायणपुर एफसी को जिप कुवर सिंह बानरा के हाथो से 50 हजार रूपया व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावे तृतीय स्थान पाने वाले जगवार इलेवन सरायकेला टीम को अर्जुन गोप के हाथ से 35 हजार रूपया व ट्राफी, चैथा स्थान पाने वाले टीम जेवर अकादमी को 20 हजार व ट्राफी, पांचवां स्थान पाने वाले एबीसी पन्डुवा, छठा स्थान पाने वाले हंदीमारा एफसी, सातवां स्थान पाने वाले संचित्रा स्पोटिंग चाकी, तथा आठवां स्थान पर रहे एनबीसी लातरसाई टीम को पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार मिस्टर सुरज, मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार रवि राज, तथा मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार गुडडु कुमार को देकर सम्मानित किया गया। फाइलन मैच का शुभआरम श्री गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कुवर सिंह बानरा, अर्जुन गोप, अजय सामद, गयाशुर महतो, जितेन्द्र महतो, जगन्नाथ महतो, रमेश महतो आदि उपस्थिति थे।
Exploring world