दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय विनोद कुमार शरण की सोमवार को पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. बता दें कि पिछले साल कोरोना त्रासदी के दौर में वरिष्ठ पत्रकार विनोद शरण की मौत हो गई थी.
सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां की ओर से उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसके बाद सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई.
video
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने भी दिवंगत पत्रकार विनोद कुमार शरण की आत्मा की शांति की कामना की एवं पत्रकार संगठन के प्रयासों की सराहना की, और कहा मरीजों के बीच फल वितरण करना एक पुण्य का काम है.
Byte
विजय कुमार (सिविल सर्जन- सरायकेला- खरसावां)
वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया, कि स्वर्गीय शरण द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संस्थापक थे. उनकी कमी सदैव खलेगी. उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर मरीजों के बीच फल वितरण कर उन्हें याद किया गया एवं पत्रकार हित में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को हर संभव पूरा करने का संकल्प लिया गया.
Byte
मनमोहन सिंह (अध्यक्ष- प्रेस क्लब)
इस दौरान प्रेस क्लब के महासचिव रमजान अंसारी, प्रमोद सिंह, संजय मिश्रा, आशीष झा, निलेश कुमार, अजय महतो, विजय साव आदि क्लब से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे.