सरायकेला: अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ असम प्रदेश के नौ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने सोनुआ में पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ झारखंड प्रदेश कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक से मुलाकात की.
यह मुलाकात सोमवार को कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष होरेन पावले के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, अनुसूइया नायक और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने असम राज्य में निवास करने वाले गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग के बारे में चर्चा की. इस संबंध में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि असम के गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मिलना चाहिये. इस मांग को लेकर आयोग के सदस्य अनन्त नायक से भी बात की गई है. महासंघ द्वारा यह मांग आयोग से किया जायेगा. वहीं, अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासंघ असम प्रदेश कमिटी के प्रदेश महासचिव गंगाराम नेताम ने भी असम के गोंड जाति के लोगों को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर समाज के लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए मांग उठाने की अपील की.