धालभूमगढ़: रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पार करने के क्रम में मालगाड़ी के धक्के से देराग गांव के काशीडीह टोला निवासी मानी हेंब्रम 45 गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही पटनायकसोल, तिरूल्डीह तथा धालभूमगढ़ के ग्रामीण एवं यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया.
विज्ञापन
ड्यूटी पर तैनात एएसएम रामदयाल यादव को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार मानी हेम्ब्रम डाउन लोकल से प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पार हो रही थी इसी क्रम में घटना हुई. ग्रामीणों का आरोप है, कि ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी बिना एनाउंसमेंट के मालगाड़ी को सिग्नल दे दिया इसके कारण घटना हुआ है. एक नंबर प्लेटफार्म पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज नहीं है, इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है. फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीआरएम सांसद तथा विधायक को कई बार मांग पत्र भी सौंपा है. बिना सूचना के ही माल गाड़ी छोड़ दिया जाता है. कई बार ऐसी घटना हो चुकी है. विरोध के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से घायल महिला को पीएससी भेजने का प्रयास किया पर 108 एंबुलेंस आने में देरी हो रही थी इसे देखते हुए ग्रामीणों ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर घायल को अस्पताल भेजा. महिला के हाथ व सर पर गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में एएसएम रामदयाल यादव ने बताया कि एक नंबर पर मालगाड़ी खड़ी थी. टर्निंग प्वाइंट के कारण जगह नहीं पहुंच पाई तो गार्ड ने फोन कर चालक को गाड़ी बढ़ाने को कहा था. कहा ट्रेन छोड़ते समय एनाउंसमेंट किया गया था थर्ड लाइन का काम चल रहा है इसके कारण शायद महिला को एनाउंसमेंट सुनाई नहीं दी होगी.

विज्ञापन