धोरैया
अब कोई भी वाहन चालक बिना नंबर के वाहन नहीं चला सकेगा। अगर कोई वाहन चालक बिना नंबर के वाहन लेकर सड़क पर यातयात करते पकड़ा जाता है तो वैसे वाहन को जब्त करते हुए उस पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह धोरैया थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। उन्हौने बताया कि कोई भी वाहन अगर बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर परिवहन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। इतना ही नही एफ लिखे वाहनों पर भी कार्रवाई होगी। उन्हौने बताया कि आजकल अधिकतर वाहनों पर नंबर की जगह एफ लिखने का प्रचलन सा हो गया है। अवैध कारोबार से जुड़े तस्कर अधिकतर अपने वाहनों पर एफ नंबर को प्रयोग करते है ताकि अवैध कारोबार में पकड़े जाने पर वाहन मालीक का सही पता ना चल सके। ज्ञात हो कि परिवहन विभाग आप को वाहनों पर एफ लिखने की छूट देता है, लेकिन मात्र एक सप्ताह के लिए उसके बाद आपको विभाग से जारी नंबर लिखना अनिवार्य है। इसके अलावे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाला वाहन चलाना भी एक अपराध है, इसमें केंद्रीय मोटर वाहन नियम के तहत पंजीकरण के बिना वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता है। एफ लिखवाकर गाड़ी चलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे सभी वाहनों के विरूद्ध भी सघन जांच अभियान चलाकर वाहन को जब्त किया जायेगा। ऐसे वाहन या तो शराब तस्करी में प्रयोग किये जाते है या फिर बालू कारोबार में। वाहन चाहे वैध हो या अवैध बिना नंबर के पकड़ने पर कड़ी करवाई की जाएगी।
बांका से कुमार कुंदन की रिपोर्ट
Exploring world