चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है. बुधवार देर रात तिरूलडीह थाना के सीमावर्ती इलाकों में अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी ने दलबल के साथ अभियान चलाया. जिसके बाद अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे इधर- उधर भागते नजर आए.


विज्ञापन
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी कीमत पर क्षेत्र में अवैध बालू का खनन, परिवहन और भंडारण होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बालू माफियाओं को साफ संदेश देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

विज्ञापन