सरायकेला: सरायकेला जिले के तिरूलडीह में शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी तूफान से तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा में कई घरों को नुकसान हुआ है. आंधी तूफान थमते ही आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो चौड़ा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
इस दौरान बताया गया कि चौड़ा निवासी मो. इमरान के एस्बेस्टस का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. घर के सभी एस्बेस्टस टूटकर चकनाचूर हो गया है. वहीं, घर में रखे सभी सामान भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान मो. इमरान को चोट भी लगी हैं. आजसू नेता हरेलाल महतो ने मो. इमरान से घटना की पूरी जानकारी ली और निजी स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान किया. हरेलाल महतो ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात करते हुए मो. इमरान के परिवार के लिए तत्काल रहने लायक एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा भुगतान के लिए पहल करने की मांग की. वहीं, पीड़ित परिवार को पंचायत चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का मांग किया
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन