सरायकेला: टेट पास पारा शिक्षक संघ झारखण्ड प्रदेश के तमाड़ विधानसभा स्तरीय एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक विकास कुमार मुण्डा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह वार्ताकार कमिटी सदस्य कुणाल दास ने किया. अपने ज्ञापन में टेट पास पारा शिक्षकों ने विधायक से सरकारी शिक्षक के पद पर उनके सीधे समायोजन की मांग विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने का आग्रह किया.
जिस पर विधायक मुण्डा ने आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को सदन में अवश्य रखेंगे. इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी दास ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर यह प्रचार कर रही है कि पारा शिक्षकों की बीस साल पुरानी समस्या का समाधान कर दिया गया है. संघ इस दावे को सिरे से खारिज़ करता है. टेट पास पारा शिक्षक एनसीटीई और एनइपी के सभी मापदंडों को पूर्ण करते हुए सरकारी शिक्षक बनने की दावेदारी रखते है. पूर्व में झारखण्ड सरकार के महाधिवक्ता ने भी इसकी लिखित राय सरकार को सौंपी थी कि टेट पास पारा शिक्षकों के सरकारीकरण में कोई भी विधिक अड़चन नहीं है. बावजूद इसके हेमंत सरकार हमारे स्थायीकरण की मांग को ठंडे बस्ते में डाल कर मुद्दे को डायवर्ट करते हुए ग़लत प्रचार कर रही है. तमाड़ के विधायक पर हमें भरोसा है कि सदन में हमारी मांग पुख्ता तौर पर रखते हुए हमारा समायोजन करायेंगे. अन्यथा संघ भविष्य में एक वृहत आंदोलन की ओर बढ़ सकता है. इस दौरान राजकिशोर महतो, निर्मल महतो, अनिल कुमार स्वांसी, सत्यनारायण महतो, तरणी महतो, अर्जुन महतो, एतवा लाल सिंह मुण्डा, दिगम्बर यादव, अशोक कुमार गौतम, नरेश चन्द्र महतो, परीक्षित महतो सहित काफ़ी संख्या में टेट पास पारा शिक्षक मौजूद रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन