सरायकेला : तेली साहू महासंगठन सरायकेला-खरसावां जिल समिति ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम सरायकेला- खरसावां जिला के उपायुक्त कार्यालय में उनके गोपनीय शाखा प्रभारी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रुप से बाबा रायक धाम, गोंजोबाड़ी (मधुपुर, देवघर) को पर्यटन स्थल घोषित करने, दानवीर भामा शाह के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की गयी. इसके अलावे तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन करने की मांग की गयी, ताकि तेली समाज के पुस्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके. माहशिवरात्रि के मौके पर तेली समाज की बेटी सह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को अपमानित करने वाले पूर्व प्रबंधक रमेश परिहस्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन समिति में तेली समाज के किसी एक व्यक्ति को स्थान देने की मांग की गयी, ताकि भविष्य में तेली समाज के किसी बेटा- बेटी को अपमानित नहीं होना पड़े. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार शाह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष वरुण साहू, जिाल उपाध्यक्ष संजय साहू, क्षत्र मोहन साहू, लखपति साहू, दिनेश साहू, राजेश साहू, किर्तीवास साहू, अर्जुन साहू आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन