जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विज्ञापन
टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमेटी ने शुक्रवार को बैठक कर रविवार से मंगलवार तक का कार्यक्रम तैयार किया है. कमेटी के पदाधिकारी सह जिला झामुमो क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद मुज़फ्फरूल हक ने बताया रविवार को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा, जिसमें मौलाना सलाउद्दीन तकरीर करेंगे.
सोमवार और मंगलवार को असर की नमाज के बाद फातिहा, लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष शाहिद परवेज, खलिफा मो. फजलउद्दीन, सचिव साजिद अली खान, हाजी अलीमुद्दीन, मो. अमानउद्दीन, नायब खलिफा महमूद, शफीक, शौकत अली, अजीम, शकील, सैयद हक, इबरार, तस्लीम, फैज अली उपस्थित थे.
विज्ञापन