टाटा मोटर्स की ठेका कंपनी डीके इंटरप्राइजेज में कार्यरत 16 एआरसी मजदूरों को कंपनी प्रबंधन द्वारा बगैर ग्रेच्युटी और बकाया वेतन का भुगतान किए दिसम्बर 2020 में डीके इंटरप्राइजेज द्वारा हटा दिया गया. इसको लेकर टेल्को मजदूर यूनियन द्वारा गुरुवार को टाटा मोटर्स गेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. सौपे गए मांग पत्र के आधार पर एटक नेता अंबुज ठाकुर ने बताया की वैश्विक महामारी के दौर में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. ऐसे में डीके इंटरप्राइजेज द्वारा मजदूरों को बगैर ग्रेच्युटी और बकाया वेतन के साथ फाइनल सेटेलमेंट न देना तानाशाही की पराकाष्ठा है. उन्होंने 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हुए डीके एंटरप्राइजेज के खिलाफ 16 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन