रांची: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या रविवार को रांची पहुंचे. जहां उन्होंने भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवा संवाद में हिस्सा लिया. जहां अपने संबोधन में सूर्या ने कहा, अमृत काल जो आने वाला 25 साल है वह हम सबके व्यक्तिगत जीवन में भी और राष्ट्र जीवन में भी महत्वपूर्ण 25 साल है. इन 25 साल में एक नया भारत खड़ा करने की जिम्मेदारी इस देश के युवाओं के कंधे पर है. हम सब इस जिम्मेदारी को बहुत ही रिस्पांसिबिलिटी से निभाएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर घर तिरंगा अभियान एक आम आदमी का आंदोलन हो चुका है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक, शहर से लेकर गांव तक लोग इस तिरंगा अभियान में जुड़ चुके हैं. हर घर तिरंगा अभियान विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रध्वज का अभियान बन चुका है. आज हम देख रहे हैं यह अभियान सर्वव्यापी सर्व स्पर्शी हो चुका है. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बैंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने झारखंड प्रवास के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद किया और उनके सवालों के जवाब देते हुए भविष्य की जिम्मेवारियों का अहसास कराया.
कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल नेता बाबुलाल मराण्डी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा सांसद संजय सेठ, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और राँची की मेयर आशा लकड़ा भी उपस्थित थी.
बाइट
तेजस्वी सूर्या (भाजयुमो- राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा सांसद)