जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने राउरकेला स्टेशन पर चोरी करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को आरपीएफ ने राउरकेला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. उनके पास से पुलिस ने नकद ₹5830, एक मोबाइल फोन, एक रेती और एक स्क्रू ड्राइवर बरामद किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की है. इस मामले में हरियाणा के हिसार जिला के थाना बरस का रहने वाला फुल कुमार, दिनेश और भवानी खेड़ा का रहने वाला पवन को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 3 लोग फरार हो गए जिसका नाम मुकेश, दिलबाग और रणधीर है.
आरोपियों के बारे में आरपीएफ के थाना प्रभारी एसके तिवारी का कहना है कि गिरफ्तार सभी आरोपी राउरकेला स्टेशन से अलग-अलग 5 दिन के अंतराल में 22 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और नकदी की चोरी की थी. आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से टाटानगर स्टेशन पर मिलान करने पर उनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हुई है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके तिवारी ने बताया कि आरोपी एसी ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. जैसे ही यात्री अपनी बैग लेकर ट्रेन के दरवाजे से नीचे उतरते थे. इस बीच ही मुकेश बैग को खोल कर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बैग को फिर से बंद कर देता था. इस तरह के मामले तब सामने आते थे जब यात्री अपने घर पहुंच जाते थे. जांच के बाद उन्हें पता चलता था कि उनके बैग से जेवर और नकदी की चोरी हो गई है.
बाईट
एसके तिवारी (आरपीएफ प्रभारी)
Reporter for Industrial Area Adityapur