Jamshedpur (Rajan)
टाटा स्टील में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया है. इस साल अधिकतम 20 प्रतिशत बोनस हुआ है. इसके अलावा 20 हजार रुपये गुडविल गिफ्ट भी कर्मियों को मिलेगा. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने बोनस समझौते को फाइनल करते हुए हस्ताक्षर कर दिया है.
विदित हो कि टाटा स्टील के कर्मचारी बेसब्री से बोनस का इंतजार कर रहे थे. टाटा वर्कर्स यूनियन ने 33011 करोड़ रुपए के मुनाफे को आधार बनाते हुए कर्मचारियों को अतिरिक्त राशि देने की मांग उठाई थी. कर्मचारियों को इस बार बोनस के साथ ही 20 हजार रुपए का महंगा गिफ्ट कैश भी है.
अधिकतम बोनस पाने वाले कर्मचारी को मिलेंगे 478411 रुपये
टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रबंधन ने 9 सितंबर 2022 को लेखा वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक बोनस और उसके बाद के लेखा वर्ष 2023-24 तक के लिए एक समझौते पर कुछ क्षणों में हस्ताक्षर किए. इस साल अधिकतम बोनस की राशमक 4,58,411/- +20,000/ यानी 4 लाख 78 हजार 411 रुपये होगी.
यूनियन और प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष 2017- 18, 2018- 19 और 2019- 20 के लिए लागू मौजूदा वार्षिक बोनस योजना को वित्त वर्ष 2021-22 और बाद के लेखा वर्षों के लिए लेखांकन वर्ष 2023-2024 तक भी जारी रखने के लिए पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. टाटा स्टील मेरा मंडल से लाभ को छोड़कर शुद्ध लाभ के 1.5% प्रतिशत के आधार पर वार्षिक बोनस का भुगतान करेगी.