जमशेदपुर: आज स्टील उद्योग के जनक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की जयंती टाटा समूह पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रही है.
संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जहां मुख्य समारोह में शिरकत कर शहर वासियों को टाटा समूह के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी.
वहीं शहर को कई सौगातें भी दी. इधर टाटा मोटर्स के आवासीय सेक्टर टेल्को एरिया में टाटा साहब की जयंती पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, और अपने- अपने घरों में दिए जलाकर टाटा साहब का जन्मदिन मनाया. इतना ही नहीं टेल्को स्थित आमबागान में 11000 दीपक जलाकर टेल्को वासियों ने टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी.
देखें video
इससे पहले टाटा मोटर्स के प्लांट हेड और अन्य अधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को टाटा साहब की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पूरा टेल्को एरिया दीए की जगमग रोशनी से नहा उठा. वैश्विक त्रासदी कोरोना की भयावहता को भूलते हुए जमशेदपुर वासियों ने संस्थापक को नमन किया और दीपावली का जश्न मनाया. इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं काफी सक्रिय रहीं.