सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तामुलिया पुराना बस्ती में 24 वर्षीय युवक द्वारा बंद घर में आत्महत्या किए जाने के बाद 3 दिनों तक लाश घर में रहकर सड़ने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय तमोलिया पुराना बस्ती निवासी जितेंन तंतुबाई ने शुक्रवार को अपने बंद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, बताया जाता है मृतक के परिजन नहीं है और घर में उसके साथ उसकी बहन और जीजा रहा करते थे, जो शुक्रवार को ही एक शादी में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर गए थे, इधर इस घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी किसी को भनक नहीं लगी लेकिन , शव के सड़ने के बाद तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को बात का पता चला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कपाली पुलिस को मामले से अवगत कराया ,इधर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन में पाया गया कि लाश 3 दिनों तक फंदे से झूलती रही, नतीजतन लाश पूरी तरह सड़ गई और उससे तेज दुर्गंध और बदबू आ रही थी, इधर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. और आगे तफ्तीश की जा रही है.
Exploring world