सरायकेला: शनिवार तड़के सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर किता के समीप सुधा डेयरी का पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें गाड़ी का चालक फंस गए. घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई.
सरायकेला थाने जांबाज सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार की तत्त्परता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया और ईलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया.
video
घटना के संबंध में बताया जाता है, कि शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे सुधा डेयरी का दूध लेकर 407 वाहन संख्या JH 05 AV- 9147 चक्रधरपुर जा रहा था, इसी क्रम में किता के समीप बाईक सवार को बचाने के क्रम में चालक गौतम राय का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक गौतम राय फंस गए.
विज्ञापन
हालांकि खलासी भगवान सिंह बाल- बाल बच गया. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को सुरक्षित करते हुए जेसीबी के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका और चालक व खलासी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया.
जहां दोनों घायलों का ईलाज चल रहा है. गौतम राय गाड़ी के मालिक बताए जा रहे हैं. फिलहाल वे सुरक्षित हैं उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है. वहीं सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार के प्रयासों का ग्रामीण सराहना करते देखे गए.
बाइट
अभिमन्यु कुमार (एसआई- सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन