जमशेदपुर: गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आपदा प्रबंधन प्रभाग झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों/ आश्रितों को पचास हजार रुपए की दर से मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्तमान में अबतक कुल 589 आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है एवं 215 आश्रितों का भुगतान प्रक्रिया में है. शेष कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजन / आश्रित जिन्हें अबतक अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन सभी से यथाशीघ्र संबंधित कागजात/ प्रमाण पत्र सहित आवेदन अपने संबंधित अंचल कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है.
निम्न कागजात/ प्रमाण पत्र सहित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करना होगा
COVID-19 मौत का आधिकारिक दस्तावेज (Official Document For COVID-19 Death) -CDAC Form कोविड-19 से मृत्यु के संबंध में स्व अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्र. (अस्पताल से प्राप्त मेडिकल कागजात/कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट), दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र (आधर कार्ड / मतदाना पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राईविंग लाईसेंस/पैन कार्ड) में से कोई एक की स्व-अभिप्रमाणित प्रति, दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के बैंक खाता (खाता संख्या एवं अन्य विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित हो) की स्व अभिप्रमाणित प्रति, मृतक का आधार कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र।

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन