खरसावां: राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की एक टीम शुक्रवार को खरसावां एवं कुचाई प्रखंड पहुंचकर विभिन्न पंचायतों में झारखंड सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना के तहत संचालित तालाब निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, डोभा निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्यो को देखा. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिया गया.
पदाधिकारी ने सबसे पहले कुचाई प्रखंड के अरूवां पंचायत पहुंचे और झारखंड राज्य जल साजन मिशन के तहत अमृत सरोवर तालाब निर्माण का जायजा लिया. इसके अलावा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कई दिशा- निर्देश दिये.
उसके बाद खरसावां प्रखंड अंतर्गत बडाआमदा पहुंचकर सादो बोदरा के तालाब निर्माण कार्य एवं दुका बोदरा के डोभा निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए, जबकि पंचायत सचिवालय में बैठक कर बारी- बारी से योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य रूप से राज्य स्तरीय टीम में झारखंड सरकार के अवर सचिव अशोक कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार पंडिय, कोऑर्डिनेटर पीएमएवाईजी कुणाल कुमार सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी सरिता ओडेया, जिला नोडल अधिकारी विनोद कुमार चातर, जिला को- ऑर्डिनेटर सत्यवान कुमार, जिला प्रशिक्षक को- ऑर्डिनेटर बसंत कुमार साहू, बीपीओ मनरेगा, मनरेगा लेखापाल बबलू महतो, सहायक अभियंता गणेश महतो, कनीय अभियंता नीरज सिन्हा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur