आदित्यपुर: कोल्हान की धरती से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को 2024 का चुनावी शंखनाद किया है. 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा का अंदरूनी कलह सामने आने लगा है. गृह मंत्री के कार्यक्रम में बाद भाजपाई दावा कर रहे थे कि उन्हें मिशन 2024 का मंत्र मिला है, मगर मंत्र का असर उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.
यहां हम बात कर रहे हैं भाजपा आदित्यपुर मंडल की. जिसके महामंत्री सह मन की बात के संयोजक विजय सोनार का एक व्हाट्सएप पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा है
“मैं विजय सोनार आदित्यपुर मंडल महामंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं और मन की बात संयोजक पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं हमको कृपया फोन ना करने का कष्ट करें इसके लिए धन्यवाद”
हालांकि इस संबंध में हमने विजय सोनार से संपर्क कर इस पूरे प्रकरण के विषय में जानने का प्रयास किया, मगर उन्होंने सीधे- सीधे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है एक- दो दिन में स्थिति स्पष्ट करूंगा. अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या वजह रही कि विजय सोनार जैसे तेजतर्रार नेता को यह फैसला लेना पड़ा ! अंदर खाने की अगर मानें तो गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कुछ ओलझोल हुआ, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. बहरहाल जब चिंगारी भड़की है तो धुंआ उठेगा ही. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि धुएं का असर कहां तक होता है.