चांडिल (Manoj Swarnkar) श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में होने वाले 26 वें श्री श्याम जमोत्सव की तेयारी को लेकर चांडिल श्याम मन्दिर मे बैठक किया गया. बैठक की अध्यक्षता संजय चौधरी ने करते हुए कहा कि पिछ्ले 25 वर्षो से लगातर एतिहासिक रुप से विशाल एवं भव्य श्याम जन्मोत्सव कार्यकम का आयोजन होता आ रहा है.
इस वर्ष भी बाबा श्याम का जन्मोत्सव कार्यकम को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. श्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष 3 नवंबर को गाजे बाजे के साथ बाबा श्याम का निशान यात्रा निकाला जाएगा. वही 4 नवंबर को विशाल एवं भव्य भजन अमृत वर्षा का आयोजन होना है. जिसमे कई नामी- गिरामी भजन गायक अपने सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे. बाहर से आये हुए श्याम भक्तो के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है. इसके पूर्व एकादशी के अवसर पर मन्दिर परिसर में संकीर्तन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से सह संयोजक दुर्गा चौधरी, अमित केजरीवाल, सुभाष शर्मा, चंदन रूंगटा, मोन्टी चौधरी, पप्पू सुल्तनीया, चित्तरंजन सिन्हा, रोहित चौधरी, अश्विनी शर्मा, राजीव साव, हरीश कुमार सहित अन्य उपस्तिथ थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur