बिहार के 11 महीने के मासूम अयांश Ayansh को स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी Spinal muscular atrophy नामक गंभीर बीमारी है. उसके पास अब कुछ ही महीने का समय बचा है. उसके इलाज में 16 करोड़ खर्च आएंगे.
वैसे क्राउड फंडिंग के जरिए 8 करोड रुपए गिटार लिए गए हैं मगर अभी भी 8 करोड़ रुपए जिताने हैं 11 महीने के आयांश को अपने साथ लेकर उसकी मां उसके पैतृक गांव बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत पटनवॉ खुर्द पहुंची. जहां अयांश को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई अयांश की मदद करने का भरोसा देते नजर आए.
आयांश की मां अपने जिगर के टुकड़े को बचा लेने की अपील ग्रामीणों से करती नजर आई. विदित रहे, कि आयांश की बीमारी का पता चलने के बाद क्राउड फंडिंग के जरिए देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 8 करोड रुपए का फंड जुटाया जा चुका है. अभी भी अयांश को बचाने के लिए 8 करोड रुपए और जुटाने हैं. तब उसे इस गंभीर बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. उसे एक इंजेक्शन लगना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. अयांश की मां आयांश को लेकर उसके पैतृक गांव पहुंची है. उसे उम्मीद है, कि वह अपने जिगर के टुकड़े को ग्रामीणों की मदद से बचा लेगी. india news viral अपने फॉलोअर्स से अपील करता है, कि एक दुखियारी मां की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाएं और जहां तक संभव हो सके इस नन्हे बालक को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं. अयांश की मां ने अपने एक बच्चे को पहले ही खो दिया है. उसके जीने का एकमात्र सहारा आयांश ही बचा है. उसके पिता जेल में है.
देखें video
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट
Exploring world