सोनुआ (जयंत प्रमाणिक ) पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिये पशु तस्करों द्वारा ले जाये जा रहे 66 गौवंशीय पशुओं को पकड़ा है.
हालांकि इस दौरान पशु तस्कर पुलिस की पकड़ से बच निकले. बताया जा रहा है कि सोनुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल के कुछ पशु तस्कर कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिल कर मनोहरपुर, आनंदपुर तरफ से सोनुआ होते हुए गौवंशीय पशुओं के मांस के व्यापार के लिए चक्रधरपुर की तरफ ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए सोनुआ के बालजोड़ी तालाब के पास से छोटे- बड़े कुल 66 गोवंशीय पशुओं को पकड़ा है. वहीं पुलिस को देख कर पशुओं को हांक रहे पांच- छह पशु तस्कर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने बरामद की गई 66 गोवंशीय पशुओं को सोनुआ थाना परिसर में रखा है. छापेमारी में सोनुआ थाना के एसआई रामसूरत यादव, एएसआई तारक नाथ सिंह, हवलदार प्रकाश किस्कू के अलावा सैट-54 के जवान शामिल थे.