सोनुआ (Jayant Pramanik) यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी द्वारा शनिवार और रविवार को निश्चिन्तपुर मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावाँ जिला के समाज के विभिन्न गाँवों के टीमों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में दाँती- बेगुना की टीम ने विजेता का खिताब जीता. रविवार को आलोक इलेवन सोनुआ और चक्रधरपुर के दाँती- बेगुना की टीम के बीच फाईनल मैच खेला गया. जिसमें दाँती- बेगुना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता. विजेता टीम को 5 हजार रुपये की नगद ईनामी राशि के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया. उपविजेता टीम को 3 हजार रुपये की नगद ईनामी राशि के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
पूरे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर 113 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट लेने वाले दाँती-बेगुना टीम के खिलाड़ी देवाशीष प्रधान को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. दाँती-बेगुना टीम के खिलाड़ी देवाशीष प्रधान ने फाईनल मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाने के साथ एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य प्रबुद्ध लोगों के हाथों दिया गया. प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी मैन ऑफ द मैच का मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर प्रतियोगिता के आयोजन में समाज के अध्यक्ष शिवचरण प्रधान, सचिव दिनेश प्रधान, उपाध्यक्ष बसंत प्रधान, बिकास चंद्र प्रधान, अनन्त प्रधान, कान्हू प्रधान, रामाकांत प्रधान, खेल संचालन अध्यक्ष संजय प्रधान, कोषाध्यक्ष शिवकुमार प्रधान, रूपेश प्रधान, पुरुषोत्तम, जगन्नाथ, राजा, अनुज, दीपू समेत समाज के विभिन्न गाँवों के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.