सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल कई जगहों पर चापाकलों का जलस्तर नीचे चले जाने से पानी नहीं निकल रहा है. इससे ग्रामीण पानी के लिये परेशान हैं. ग्रामीण आसपास के नदी- नाले में चुआ बनाकर पानी पीने को मजबूर हैं. सोनुआ के रेंगालबेड़ा गांव की भी यही स्थिति है.
गांव में कई चापाकल खराब हैं और जलस्तर नीचे चले जाने से पानी नहीं निकल रहा है. जिससे यहां के ग्रामीण गांव के पास से गुजरने वाले संजय नदी में चुआ बनाकर पानी ला रहे हैं. ग्रामीणों को कड़ी धूप में नदी से पानी लाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक महीने से चापाकल खराब होने के बावजूद विभाग अबतक मरम्मति नहीं कर रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आपको बता दें कि क्षेत्र में हर घर पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाने की योजना कहीं धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में एक तरफ़ पांच साल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी बीजेपी की प्रत्याशी गीता कोड़ा हैं तो उनको सूबे की पूर्व मंत्री रही झामुमो की जोबा माझी होंगी. दोनों से क्षेत्र की जनता सवाल पूछेगी कि आपको किस आधार पर वोट करें. वैसे पिछले कार्यककाल में गीता कोड़ा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी और सिंहभूम से सांसद चुनी गई थी.