सोनुआ Jayant Pramanik : बसंत पंचमी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा सोनुआ के कई क्षेत्रों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ हुई. इस अवसर पर सोनुआ के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के अलावे विभिन्न मोहल्ले, टोले में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. सोनुआ के वीर अर्जुन सिंह कॉलेज, दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतुपुर, बालक मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, एस्पायर संस्था भवन, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, एस एस +2 हाई स्कूल सोनुआ, सीतानाथ शिशु विद्या मंदिर मधुपुर, एवं प्रधान बस्ती, मदांगजहिर, जोडापोखर, अर्जुनपुर, नरंगासाई, उड़िया बस्ती अन्य स्थानों पर पंडाल निर्माण कर माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.
सरस्वती पूजा के अवसर पर बुधवार शाम छात्राओं की टोली साड़ी पहनकर घुमने निकली. छात्राओं की टोलियां साड़ी में नजर आयी. वहीं वैसी बच्चियां जिनसे साड़ी संभाल नहीं पाती वे भी साड़ी में सजधज कर अपने गु्रपों के साथ हैंडबैग लेकर एक दूसरे सहेली का हाथ पकड़कर इस पंडाल-पंडाल घुमते दिखी. इन बच्चियों में पूजा को लेकर न केवल एक अलग उत्साह दिखा बल्कि साड़ी पहनने का ईच्छा भी पूरी की.