सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) प्रखंड के निश्चिन्तपुर मैदान में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकुद और युवा कार्य विभाग एवं झारखंड सरकार सहाय योजना की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ हुआ. मंत्री जोबा माझी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिले, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रखण्ड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता टीम को जिला एवं राज्यस्तर के प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.
खेलकूद प्रतियोगिता में सोनुआ प्रखण्ड के 11 पंचायत के फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स के खिलाड़ी शामिल होंगे. मौके पर बीडीओ नन्दजी राम, सीओ सागरी बराल, मुखिया संजीव कांडेयांग, मुखिया सोहन माझी, सहाय योजना के संचलक अजय कुमार नायक, लखींद्र पाल, संजीव बहंदा, शिवा हेम्ब्रम, माइकल, राम सिंह, डूमू, दिलीप, अर्जुन, सुरेश, अनूप, कैलाश, पाबित्रो, मचूवा आदि अन्य मौजूद थे.
video